😝😜😝😜😎
गोपाल अपनी बीवी से :
क्यू रे तू आज कल सासु माँ
की सेवा क्यू नहीं करती
गोपाल की बीवी : मैं तो खूब करना चाहता हूँ,मगर जब देखो तब वो मुझे कुछ ना कुछ काम बता देती है, तो कब उनको सेवा करूँ
पति अपनी बीवी से:कहो कब मायके जा रहे होपत्नी:मैं तो चली जाऊंगी मगर पापा ने कहा है बेटा तेरे पति को कभी अकेला मत छोरना वरना वो भाग जाएगा.पंडित जी चुटकुला:एक पंडित जी मंदिर में जा रहा था तभी उसे एक यजमान मिलायजमान: पंडित जी हमें गृह शांति पूजा करनी है तो सबसे सस्ती विधि अगर आप बताएं तो मैं ये एक्यवन रुपिये आपको दूंगा.पंडित जी: जजमान जी, एक्यवन रुपिये में तो हवलदार भी नहीं सुनता आज कल, और आप चाहते हैं कि नवग्रह आप पर कृपा करें।एक पंडित जी हवन करते समय संस्कृत मंत्र बोल रहा थातब यजमान ने उन्हें बिच में टोकायजमान: पंडित जी आप इस मंत्र का मतलब है हमें भी तो जरा समझा देपंडित: क्रुद्ध हो कर, क्या तुम्हें अपने नव गृह शांति करनी है और लाभ पाना है या केवल इस मंत्र का मतलब समझना हैजजमान: ग्रह शांत कर लाभ पाना हैपंडित जी: तो भले इंसान, तू आम खा गुठली की चिंता हम पर छोड़ दे.पंडित जी पंडिताइन से: जरा देख तो रसोई घर में कौन सा सामान खत्म हो गया हैपंडिताईन: क्यू जी आज कौन सी लॉटरी निकल आई हैपंडित जी: अरे वो एक बड़ा यजमान सेठ मिला है, जो चीज़ घर में ख़तम है वो पूजा के लिए बोल देता हूँ 5 किलो कम से कमहवलदार: का भाई रुको कहा जा रहा है चारो बच्चों को ले कर बाइक पर तुझे पता नहीं बाइक पर दो से ज्यादा की अनुमति नहीं, और ऊपर से तेरा हेलमेट कहा हैबाइक सवार: हवलदार साहब ये चारो मेरे बच्चे हैं।हवलदार: तभी तो मैं सोचू अब दे 500 रुपए जुर्माना, अगर तू सही वक्त पर हेलमेट पहन लेता तो आज तेरा ये जुर्माना बच जाता।एक दोस्त दूसरे दोस्त से: भाई मेरा तो ना आज कल क्लास में मन नहीं लगतादूसरा दोस्त: भाई कोई बात नहीं इस बार हमारा तिसरा प्रयास है, इस बार हम अच्छी पढ़ाई करेंगे और अगले क्लास में जरूर जाएंगे वाह शायद तेरा मन लग जाएगा
No comments:
Post a Comment